रायपुर
दलदल सिवनी क्षेत्र के डबरी पारा में पीलिया की शिकायतें आने के बाद महापौर एजाज ढेबर स्वयं क्षेत्र का अवलोकन करने पहुंचे। उन्होंने सर्वे करवाकर पाइप लाइन को तत्काल बदलने के निर्देश दिए। वहीं 50 सफाई कामगारों द्वारा नाले की सफाई की गई।
डबरी पारा में पानी का कम प्रेशर आने और पीलिया की शिकायत मिलने पर महापौर एजाज ढेबर स्वयं जोन 2 कमिश्नर श्री नेतराम चंद्राकर, जोन कार्यपालन अभियंता श्री हरेन्द्र साहू, जोन जलविभाग प्रभारी अभियंता श्री इंद्र कुमार चंद्राकर को तत्काल पर्याप्त मात्रा में पे्रशर के साथ शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के साथ ही 6 इंची नई पाईप लाईन अविलंब बिछाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को शुद्ध पानी सकें और ताकि दूषित पानी से पीलिया के मरीज और ज्यादा न बढ़ सकें। जिन्हें
इसी के साथ महापौर ने डबरीपारा में भरी सभी नालियों की तले की सफाई करने के लिए निगम मुख्यालय स्वास्थ्य विभाग से 20 व जोन 2 स्वास्थ्य विभाग के 30 सफाई कामगारों की टीम लगाई गई। दलदल सिवनी डबरी पारा स्थित आंगनबाडी केन्द्र में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जहां बडी संख्या में लोगों ने शासकीय चिकित्सको से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया एवं चिकित्सकीय परामर्श व आवश्यक दवाएं प्राप्त की। इस दौरान महापौर के साथ पार्षद सुशीला धीवर, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि पंकज शर्मा, पूर्व पार्षद माधो साहू उपस्थित थे।