मध्य प्रदेश

पितरों की याद में किया पौधरोपण, ताकि हमेशा मिलता रहे आशीर्वाद


राजधनी की जागरूक महिला मण्डल ने की कवायद

भोपाल. राजधानी की जागरूक महिला मंडल द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं। कोराना काल में भी महिला मंडल द्वारा बेसहारा और गरीबों को भोजन कराने के साथ ही राशन का वितरण किया गया था।

इन सामाजिक कार्यों के तहत शासकीय आवास कोटरा सुल्तानाबाद में बुधवार को पितृपक्ष में श्राद्ध के मौके पर जागरूक महिला मण्डल द्वारा पौधरोपण किया गया। इस इसके तहत विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे लगाए गए।

महिला मंडल की अध्यक्ष निशा उपाध्याय का कहना है कि पितृपक्ष में पौधरोपण करने से शुद्ध हवा, छांव के रूप में सदैव पितरों का आशीर्वाद मिलता रहेगा। इस मौके पर अध्यक्ष निशा उपाध्याय, सरिता श्रीवास्तव, मंजू जोशी, संध्या श्रीवास्तव सहित अन्य महिलाएं मौजूद रहीं।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment