बैतूल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले में पागल कुत्ते ने दो मासूम बच्चियों पर हमला कर दिया. हमले में घायल एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसका अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है. इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. यह घटना बैतूल जिले के जूनापानी गांव की है. जानकारी के मुताबिक एक पागल कुत्ते ने दो बच्चियों पर अचानक हमला कर दिया. कुत्ते ने चार साल की सोनाक्षी को पकड़कर उसे बुरी तरह काट खाया. सोनाक्षी की चीख सुनकर लोगों ने किसी तरह उसे कुत्ते की पकड़ से छुड़ाया, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मौत हो गई. सोनाक्षी की मौत से उसके परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
वहीं, नौ साल की किरण नाम की एक अन्य बच्ची पर भी कुत्ते ने धावा बोलकर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. किरण को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. पागल कुत्ते के आंतक से गांव में दहशत का माहौल है और लोग अपने छोटे बच्चों को घरों से बाहर भेजने से डर रहे हैं. ग्रामीण और प्रशासन पागल कुत्ते को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि वो किसी और को नुकसान नहीं पहुंचा सके.