खेल

पाकिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस ने हासिल किया खास मुकाम

 नई दिल्ली 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड मैदान एक खास मुकाम हासिल कर लिया। पैट कमिंस मोहम्मद अब्बास का विकेट झटकते ही इस साल टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। कमिंस ने इसके बाद पाकिस्तान की तरफ से शतक जड़ने वाले यासिर शाह का विकेट लेने के साथ ही अपने विकेट की संख्या 51 कर ली।

इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में उनके बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम है जिन्होंने 38 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम तीसरे नंबर पर है जिन्होंने 33 विकेट लिए हैं। इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में टॉप 6 में चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। 

2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाजों में भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का औसत सबसे बेहतर है। उन्होंने 15.56 की औसत से 12 पारियों में 25 विकेट लिए हैं। इस आधार पर शमी दूसरे स्थान पर हैं। वह 16.66 की औसत से 16 पारी में 33 विकेट ले चुके हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment