राजनीति

पहले कांग्रेस शासित राज्यों में दें फ्री बिजली: AK

नई दिल्ली
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने हाल ही में विधानसभा चुनाव जीतने पर 600 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के इसी बयान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है दूसरी पार्टियों को भी आम आदमी सरकार के अच्छे कामों को अपनाना पड़ रहा है। ये अच्छी बात है।

केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को पहले ये उन सभी राज्यों में लागू करना चाहिए जहां उनकी सरकार है जैसे पंजाब, राजस्थान, एमपी आदि। नहीं तो लोग समझ जाएंगे कि ये झूठा चुनावी जुमला है। वहीं आप नेताओं ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले बड़े-बड़े वादे करना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। कच्ची कॉलोनियों को पक्का करने का वादा कांग्रेस दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले करती थी लेकिन चुनाव के बाद उस वादे को कभी पूरा नहीं किया गया।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने एक जनसभा के दौरान कहा था कि अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को केवल 200 यूनिट बिजली फ्री दे रही है, दिल्ली में हमारी सरकार बनती है तो 600 यूनिट तक राहत देंगे। यही नहीं, उन्होंने कहा कि छोटी इंडस्ट्रीज को भी 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे। सुभाष ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में यह हमारे मैनिफेस्टो का हिस्सा होगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment