बलिया
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Baliya) जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक साथ पति-पत्नी की मौत (death) हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कहा जा रहा है कि पति-पत्नी की मौत करंट (Current) लगने से हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मामला बैरिया थाना क्षेत्र के सुरेमनपुर गांव का है. कहा जा रहा है कि शनिवार को कपड़े फैलाने वाले तार में करंट आने से पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. आपको बताते चलें कि घटना के वक्त पत्नी स्नान कर गीले कपड़ों को तार पर फैला रही थी. तभी करंट की चपेट में आ गई. करंट लगते ही वह जोर-जोर से चीखने-चिलाने लगी. वहीं, पत्नी की चीख-पुकार सुनकर बगल के कमरे मे मौजूद पति जब उसे बचाने का प्रयास किया तो वो भी करंट की चपेट में आ गया और पत्नी के साथ उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, घटना के बाद दोनों की चीख-पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घर में हो रही बिजली सप्लाई को पहले बंद किया. इसके बाद दोनों आनन-फानन में सीएचसी सोनबरसा पहुंचाया, जहां के डाक्टरों ने पति-पत्नी दोनों को मृत घोषित कर दिया. बहरहाल, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.