रायपुर
राज्य में आसन्न पंचायत चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के परिसीमन का काम तेजी से चल रहा है। पंच-सरपंच के पदों तक परिसीमन का काम पूरा हो चुका है। इसी के साथ अब ब्लॉक तथा जिला स्तर पर काम शीघ्र कराने के लिए रोल आॅब्जर्वर की नियुक्ति भी शीघ्र की जायेगी।
राज्य में 10 हजार पंचायतें हैं। भौगोलिक एवं जनसंख्या के आधार पर अब इनका परिसीमन किया जाना है। सरकार द्वारा जारी नए परिसीमन के तहत कुल 4 सौ से अधिक नई पंचायतें बनेंगी। निर्वाचन आयोग ने इस कार्य को गति देने के लिए रोल आॅब्जर्वर नियुक्त किया है ताकि परिसीमन का कार्य पूरा हो सके।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार प्रदेश में कुल 10 हजार ग्राम पंचायतें हैं। परिसीमन के बाद इनकी संख्या बढ़कर 11 हजार के आसपास हो सकती है। इसको लेकर अभी सभी काम चल रहा है। वर्तमान में नगरीय निकाय चुनाव का काम रूक गया है। शासन द्वारा इस संबंध में नए दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं इसलिए अब ग्राम पंचायत चुनाव कराने के लिए परिसीमन के काम को गति दी जा रही है। नगरीय निकाय चुनाव दिसम्बर माह में पूर्ण हो जाएंगे । इसके पश्चात पंचायत चुनाव कराए जाएंगे।