नोकिया का पॉप्युलर फीचर फोन नए अवतार में होगा लॉन्च

Nokia फैंस के लिए अच्छी खबर है। कंपनी अपने पॉप्युलर XpressMusic फीचर फोन को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल में TENAA लिस्टिंग में TA-1212 नाम के एक मॉडल को देखा गया है, जिसके एक्सप्रेस म्यूजिक फीचर फोन होने की बात कही जा रही है। इस लिस्टिंग पर इसलिए भी भरोसा किया जा सकता है क्योंकि नोकिया के स्मार्टफोन बनाने वाले HMD Global, पहले भी नोकिया के क्लासिक फोन्स को नए डिजाइन के साथ लॉन्च कर चुकी है।

दिलाता है नोकिया 5130 की याद
TENAA पर देखा गया यह नया फीचर फोन रेड कलर का है। पहली नजर में यह बार-मॉडल फोन आपको Nokia 5130 की याद दिला देगा। हालांकि, कुछ यूजर्स को इसमें साइड माउंटेड म्यूजिक कंट्रोल बटन्स की कमी खल सकती है।

माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट से लैस
बताया जा रहा है कि यह फोन काफी हद तक नोकिया 110 के जैसा हो सकता है। यह एक बेसिक फीचर फोन था। फोन 0.36GHz के सिंगल कोर प्रोसेसर के साथ आता है। 32जीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 8MB रैम 16MB का स्टोरेज दिया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड सपॉर्ट मिलने से यूजर्स इस फोन को एक MP3 प्लेयर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोटोग्रफी के लिए दिया गया है कैमरा
फोन में 240×320 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 2.4 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। 88 ग्राम वजन और 13.1mm की मोटाई वाले इस फोन में 1200mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्रफी के लिए फोन में 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ आता है, लेकिन इसमें विडियो रिकॉर्डिंग नहीं की जा सकती। फोन को कब तक लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment