खेल

 निर्णायक मुकाबला आज, जानें प्लेइंग XI से पिच रिपोर्ट और मौसम तक का हाल 

 नई दिल्ली 
 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज रोमांचक दौर में पहुंच गई है। विश्व की दोनों दिग्गज टीमों के बीच अब रविवार (19 जनवरी) को तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में बादशाहत कायम करने के लिए जंग होगी। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें सीरीज जीतकर अपना दबदबा कायम करने की होगी। पहले वनडे में करारी हार के बाद भारतीय टीम ने जिस तरह से राजकोट में वापसी की, वह काबिलेतारीफ है। इस जीत से भारतीय टीम का आत्मिवश्वास निश्चित तौर पर बढ़ा है। भारत ने ना सिर्फ मैच जीता बल्कि ऑस्ट्रेलिया को बताया कि उसे हल्के में लेना भूल होगी।

ऋषभ पंत पर संशय
चोट से जूझ रहे विकेटकीपर ऋषभ पंत का तीसरा वनडे में खेलने पर संशय कायम है। वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं। यदि वह नहीं खेलते तो राहुल को फिर विकेटकीपर की भूमिका निभानी पड़ी।भारतीय टीम निचलेक्रम में कुछ बदलाव कर सकता है। मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर में से किसी एक को बाहर बिठाया जा सकता है। इनके स्थान पर केदार जाधव या शिवम दुबे को मौका मिल सकता है। ये दोनों छठे गेंदबाजी की कमी भी पूरी कर सकते हैं।
 
रोहित और धवन पर फैसला मैच से पहले
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा के खेलने पर फैसला रविवार को मैच से पहले लिया जाएगा। दूसरे वनडे में धवन को बल्लेबाज के दौरान पसलियों में चोट लग गई थी और वह फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। वहीं, रोहित बाउंड्री पर ड्राइव के जरिए गेंद रोकते समय कंधे में चोट खा बैठे थे। दोनों की चोट पर टीम प्रबंधन नजर लग रहा है।

कुछ ऐसी है पिच रिपोर्ट 
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच स्पिनरों को मदद करेगी। इस मैदान पर अच्छा स्कोर बनने की संभावना है।

बेंगलुरु में ऐसा रहेगा मौसम
रविवार को बेंगलुरु में धूप खिली रहेगी। इस मैच में बारिश होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में निर्णायक मैच खेला जाएगा और 3 मैचों की वनडे सीरीज के विजेता फैसला होगा।

रिकॉर्ड बुक पर एक नजर
5 पिछले मुकाबलों में से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ दो जीते हैं और तीन में उसे हार मिली
2 मुकाबलों में 170 रन इस सीरीज में सबसे ज्यादा भारतीय ओपनर शिखर धवन ने बनाए हैं
143 रन ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच और वार्नर ने सर्वाधिक ठोके 

दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसा हो सकता है:

भारत की संभावित प्लेइंगXI: शिखर धवन, रोहित शर्मा (उपकप्तान), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंगXI: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एजम जाम्पा, केन रिचर्डसन।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment