नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में मौसम की मार लगातार जारी है, जहरीली हवा का कहर दिल्लीवालों पर बढ़ता जा रहा है. इस बीच आज एक बार फिर राजधानी में ऑड ईवन की वापसी हो रही है. आज ऑड ईवन का पहला दिन है, 4 तारीख होने की वजह से आज दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ 2,4,6,8,0 वाली गाड़ियां दौड़ेंगी. सोमवार को एक बार दिल्ली में AQI का स्तर काफी बढ़ा है.
दिल्ली में कटा पहला चालान…
दिल्ली में आज से ऑड ईवन की शुरुआत हो गई है. ऐसे में नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात है. सोमवार सुबह इंडिया गेट के पास ऑड ईवन नियम के तहत पहला चालान कटा. पुलिस ने एक ड्राइवर का चालान काटा क्योंकि वह ऑड नंबर की गाड़ी चला रहा था.
केजरीवाल की दिल्ली वालों से अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ट्वीट कर लोगों को ऑड ईवन लागू करने की अपील की. अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है. अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए Odd Even का ज़रूर पालन करें, कार शेयर करें. इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा. दिल्ली फिर कर दिखायेगी.