छत्तीसगढ़

नाम वापसी के बाद 10 हजार 161 प्रत्याशी मैदान में

रायपुर
 नगरपालिका निर्वाचन 209 के लिए नाम निर्देशन पत्र वापिस लेने की अंतिम तिथि के बाद अब 10 हजार 161 अभ्यर्थी मैदान में हैं. एक हजार 458 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस लिए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 936 अभ्यर्थी जांजगीर जिले में हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाम वापसी के बाद अब बिलासपुर जिलें में 735, मुंगेली में 214, कोरबा में 584, रायगढ़ में 554, सूरजपुर में 253, बलरामपुर में 213, सरगुजा में 214, कोरिया में 445, जशपुर में 254, रायपुर में 836, बलौदाबाजार में 584, गरियाबंद में 242, महासमुंद में 396, धमतरी में 370, बेमेतरा में 322, दुर्ग में 596, बालोद में 455, राजनांदगांव में 520, कबीरधाम में 332, कोंडागांव में 164, बस्तर में 220, नारायणपुर में 49, कांकेर में 261, दंतेवाड़ा में 278, सुकमा में 84 और बीजापुर जिलें में 50 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment