छत्तीसगढ़

नागरिकता संशोधन विधेयक बिल का विरोध, कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर
प्रदेश कांग्रेस ने बुधवार को यहां धरना-प्रदर्शन कर नागरिकता संशोधन विधेयक बिल का विरोध किया। धरने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। उनका कहना है कि बिल पास होने पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को भारत की नागरिकता नहीं दी जाएगी, जिसका कांग्रेस विरोध कर रही हैं।

नागरिक संशोधन बिल का विरोध करते हुए आज सुबह सैकड़ों कांग्रेस नेता-कार्यकर्ता यहां राजीव गांधी चौक पर धरने पर बैठ गए। वे सभी नारेबाजी करते हुए बिल का विरोध करते रहे। उनका कहना है कि नागरिकता संशोधन बिल के चलते जो विरोध की आवाज उठ रही है उसकी वजह ये है कि इस बिल के प्रावधान के मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुसलमानों को भारत की नागरिकता नहीं दी जाएगी। कांग्रेस समेत कई पार्टियां इसी आधार पर बिल का विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि पूर्वोत्तर राज्यों में इस विधेयक का जमकर विरोध किया जा रहा है। उनकी चिंता है कि पिछले कुछ दशकों में बांग्लादेश से बड़ी तादाद में आए हिन्दुओं को नागरिकता प्रदान की जा सकती है। नागरिक संशोधन बिल अगर कानून का रूप ले लेता है तो पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीडऩ के कारण वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment