राजनीति

नलिन कुमार के पास जरा सा भी कॉमन सेंस नहीं, कांग्रेस नेता सिद्दरमैया का पलटवार

बेंगलुरू
 कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्दरमैया ने सोमवार को कर्नाटक भाजपा प्रमुख नलिन कुमार को आड़े हाथों लिया। दरअसल, नलिन कुमार ने डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी को लेकर सिद्दरमैया पर आरोप लगाया था। उनके बयान को गलत बताते हुए सिद्दरमैया ने कहा, ‘नलिन कुमार का बयान राजनीति से प्रेरित है। इसमें सच्‍चाई नहीं है। यह पूरी तरह झूठ है। मुझे उनपर दया आती है, उनके पास थोड़ा भी कॉमन सेंस नहीं है।’

दरअसल, नलिन कुमार ने डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी मामले में सिद्दरमैया पर आरोप लगाया था। उन्‍होंने कहा था, ‘डीके शिवकुमार मामले के पीछे सिद्दरमैया पर मुझे संदेह है। मुझे लगता है सिद्दरमैया ने यह किया, क्‍योंकि डीके शिवकुमार का कद तेजी से बढ़ रहा था।’

उल्‍लेखनीय है कि डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद से ही कांग्रेस के नेता लगातार सरकार पर आरोप लगा रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को 3 सितंबर को मनी लॉन्ड्रिंग निरोधक कानून के तहत गिरफ्तार किया था। वर्ष 2016 की नोटबंदी के बाद से डीके शिवकुमार इनकम टैक्स और इडी के निशाने पर थे। 29 अगस्‍त को कर्नाटक हाई कोर्ट ने दिसंबर 2018 में इडी द्वारा जारी किए गए समन को दी गई चुनौती वाली याचिका खारिज कर दी थी। वे 13 सितंबर तक हिरासत में रहेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment