मध्य प्रदेश

नगरीय विकास मंत्री सिंह की विश्व बैंक के प्रतिनिधियों से चर्चा

 भोपाल

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  जयवर्द्धन सिंह ने आज विश्व बैंक की सीनियर म्यूनिसिपल इंजीनियर और को-टास्क टीम लीडर एमपीयूडीपी मती पूनम अहलूवालिया तथा विश्व बैंक की वाटर एण्ड सेनिटेशन स्पेशलिस्ट वाटर ग्लोबल प्रेक्टिस सु उपनीत सिंह से प्रदेश के 11 शहरों में संचालित योजनाओं के बारे में चर्चा की। इस दौरान आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास  पी. नरहरि भी उपस्थित थे।

मंत्री  जयवर्द्धन सिंह ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली सभी बाधाओं को तुरंत दूर करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय में योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, जिससे नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके।

ज्ञातव्य है कि विश्व बैंक की सहायता से भेड़ाघाट, नसरूल्लागंज, महेश्वर, धरमपुरी, शाजापुर, छिंदवाड़ा और शहडोल में मल-जल निस्तारण योजना और बुरहानपुर, मुरैना, खरगोन, सेवढ़ा और श्योपुर कला में जल प्रदाय योजना प्रस्तावित है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment