छत्तीसगढ़

नक्सलियों के गढ़ में पंचायत चुनाव कराने महिला कमांडो ने संभाला मोर्चा, वोटिंग जारी

सुकमा
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Three tier panchayat elections) के तीसरे व अंतिम चरण में सोमवार को सुबह से वोटिंग (Voting) जारी है. प्रदेश के घोर नक्सल (Naxal) प्रभावित जिले सुकमा में नक्सलियों का गढ़ माने जाने वाले गोरगुंडा (Gorgunda) गांव में भी अब तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया जा रहा है. यहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने का जिम्मा सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों के साथ ही महिला कमांडो पर है. महिला कमांडों बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. वहां मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है.

सुकमा (Sukma) जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने सीआरपीएफ (CRPF) के जवानो के साथ साथ महिला कमांडो भी तैनात की गई हैं. चुनाव के दौरान जिले के गोरगुंडा गांव की सुरक्षा सीआरपीएफ की महिला कमांडो के हाथों में है. हालांकि उनका साथ देने सीआरपीएफ के पुरुष बटालियन के जवान भी तैनात किए गए हैं. लेकिन मुख्य मोर्चों पर महिला कमांडो को ही तैनात किया गया है. क्योंकि यहां महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रहती है. एक बटालियन में अंदाजन 30 से 35 की संख्या में महिला कमांडो रहती है. यहां बूथकेन्द्र में 5 महिला कमांडों को तैनात किया गया है. यहां वोटिंग की समय सीमा सुबह 6:45 बजे से दोपहर 2 तक तय की गई है.

बता दें कि प्रदेश में पंचायत चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण में कुल 53 लाख 68 हजार 875 वोटर्स अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं. 27 जिलों के 53 विकासखंडों के 4 हजार 289 ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. तीसरे चरण में 26 लाख 93 हजार 144 महिला मतदाता, 26 लाख 75 हजार 696 पुरुष मतदाता, तृतीय लिंग के 35 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. इससे पहले 28 जनवरी को पहले व 31 जनवरी को तीसरे चरण का मतदान हो चुका है. इसके बाद अब तीसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया जारी है. मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया भी आज ही शुरू कर दी जाएगी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment