मध्य प्रदेश मनोरंजन

नए साल का जश्न मनाने भोजपाल महोत्सव मेले में उमड़ी भीड़

कोरोना की जांच के साथ वैक्सीन लगाकर शहरवासियों को दे रहे सुरक्षा
भोजपाल महोत्सव मेले में तीसरे दिन नौ लोगों ने लगवाया टीका
मेले में बिना मास्क के नहीं दे रहे प्रवेश, हैंड सैनिटाइजर के साथ की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग

भोपाल. राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले के तीसरे दिन नए साल के मौके पर शनिवार को भारी भीड़ रही। मेला में आने वाले लोगों को मास्क लगाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। सभी प्रमुख द्वारों पर हैंड सैनिटाइजर के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। मेले में वैक्सीनेश के साथ ही कोरोना की जांच की जा रही है। मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेला में आने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। इसके लिए मेला परिसर में हेल्थ कैम्प लगाया गया है। मेला संयोजक विकास वीरानी ने बताया कि मेला के तीसरे दिन नौ लोगों को वैक्सीन लगाई गई। मेला समिति के हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी, सुमित रघुवंशी, चंदन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, महेंद्र नामदेव, केश कुमार शाह, सुनील शाह आदि द्वारा प्रबंधन किया जा रहा है।

मेला में आने वाले लोगों से की गई बातचीत के अंश


एक: परिवार के साथ मेला घूमने आए बरखेड़ा भोपाल निवासी अजय कुमार नौरोजी ने बताया कि मेला प्रबंधन द्वारा आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। बिना मास्क के लोगों को मेला परिसर में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। गेट पर हैंड सैनिटाइजार के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। मेला परिसर में चौड़ी सडक़ें, हेल्थ कैम्प के साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रबंधन द्वारा मेले में आने वाले लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए बेहतर प्रबंध किए गए हैं। इसके लिए मेला प्रबंधन और समिति को साधुवाद।


दो: परिवार के साथ मेला घूमने आए अशोका गार्डन भोपाल निवासी अल्ताफ किरमानी ने बताया कि मेला में चौड़ी सडक़ें, हेल्थ कैम्प, कोरोना की जांच के साथ आने वाले लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। मेला प्रबंधन की यह बेहतर पहल है। मेले में सरकार गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है। मेले में हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क लगाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। ऐसे में लोग नि:संकोच परिवार के साथ मेले का लुत्फ उठा रहे हैं। सुरक्षा के तौर पर पुलिस चौकी के साथ ही मेला समिति के वालेंटियर अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं।

तीन: परिवार के साथ मेला घूमने आए पारुल अस्पताल के मैनेजर शिवाजी नगर निवासी महेंद्र वर्मा ने बताया कि मेला परिसर में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं। मास्क, हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मेले में प्रवेश दिया जा रहा है। मेले में कोरोना की जांच के साथ ही वैक्सीनेश सेंटर बनाया गया है। मेला प्रबंधन द्वारा की जा रही यह बेहतर पहल है। यहां बड़ी संख्या में लगे झूले लोगोंं को मनोरंजन के साथ ही ऑक्सीजन लेबल बढ़ाने का काम कर रहे हैं। झूले पर सवार होकर लोग खुलकर चिल्ला पा रहे हैं, जो वर्षों से घरों में बैठे-बैठे बोर हो चुके हैं।

चार: परिवार के साथ मेले में घूमने आईं ऋषिपुरम निवासी प्रज्ञा तिवारी ने बताया कि मेला प्रबंधन ने अपनी व्यवस्था दुुरुस्त कर रखी है। यहां आने वाले लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सरकार और मेला समिति द्वारा तय की गई गाइड लाइन का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि मेले में आने के बाद बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। शहर में रहने के बाद अमूमन ऐसा मौका कम ही मिलता है। यहां की चौपाटी और खाने के स्टाल हर शहर की याद दिलाते हैं, चाहे दिल्ली का चाट हो या फिर बाम्बे की भेलपूरी। गेट पर हैंड सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था है। बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीन लगवा सकते हैं। यह मेला प्रबंधन द्वारा शहरवासियों के लिए की गई बेतहर पहल है, जो सराहनीय है।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment