छत्तीसगढ़

धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला 

जांजगीर-चांपा
बम्हनीडीह में शनिवार की रात दशहरा मेला देखने गए एक युवक पर बदमाशों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में युवक के सिर व कंधे में गंभीर चोटें आई है। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मारपीट की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार बम्हनीडीह निवासी उमाशंकर पटेल उम्र 19 शनिवार की रात दशहरा मेला घूमने गया था। मेला घूम कर तकरीबन रात 10 बजे वह घर जा रहा था तो गांव के ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने उसका रास्ता रोककर उस पर धारदार हथियार से प्रहार कर दिया। जिससे जख्मी युवक उमाशंकर मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया। इधर, घटना को अंजाम देने के बाद वो वहा से फरार हो गए। वहा मौजूद कुछ लोगों ने उमाशंकर के दोस्तो को मामले की जानकारी दी तो वे वहा तुरंत पहुंचे व उसे होश में लाने के बाद उसे लेकर तुरंत पुलिस थाना पहुंचे। 

थाने में युवक के सिर से बहुत अधिक मात्रा में खून बह रहा था जिसे देखते हुए पुलिस ने उमाशंकर के बताए अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां युवक के सिर में आठ टांके लगे। टांका लगने के बाद युवक फिर बेहोश हो गया जिसे आनन फानन ने जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने एमएलसी फार्म के आधार पर चार बदमाश गिरीश जायसवाल, विकास जायसवाल, शैलेन्द्र सिदार, किशोर कर्ष सहित अन्य लोगों के खिलाफ नामजद अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी आहत युवक उमाशंकर का बयान नहीं लिया गया है। बयान के बाद अन्य और बदमाशो के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment