भोपाल
मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई जिसमें वर्ष 2020- 21 के बजट को अनुमोदन दिया गया मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से कहा कि बजट को लेकर आपके जो भी सुझाव हो वो दे दें। इसके अलावा बजट सत्र में प्रस्तुत होने वाले राज्यपाल के अभिभाषण को भी अनुमोदन दे दिया गया राज्यपाल लालजी टंडन 16 मार्च को विधानसभा में अभिभाषण देंगे। सूत्रों के मुताबिक बजट दो लाख 30 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा। बैठक में सरकार द्वारा संधारित मंदिरों के पुनर्निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए लाई गई प्रमोटर बिल्डर पॉलिसी पर नाराजगी जताई। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह का कोई प्रावधान मध्य प्रदेश सरकार नहीं करेगी।
जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कैबिनेट की बैठक के बारे में बताया कि राम वन गमन पथ बनाने का निर्णय ले लिया गया है और इसके लिए ट्रस्ट बनाया गया है। इसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री कमलनाथ होंगे, जबकि सचिव की जिम्मेदारी मुख्य सचिव संभालेंगे। अध्यात्म, संस्कृति और पर्यटन विभाग के मंत्री व वरिष्ठ अधिकारी इसके सदस्य रहेंगे। 4 विधायक और सांसदों के अलावा आठ अशासकीय सदस्य भी ट्रस्ट में शामिल किए जाएंगे। राम वन गमन पथ चित्रकूट से अमरकंटक तक बनेगा। इसके सर्वे के लिए आदेश पूर्व में दिए जा चुके हैं। श्रीलंका में सीता माता मंदिर का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके लिए बजट में प्रावधान भी रखा गया है।