छत्तीसगढ़

देश के सौ ताकतवर लोगों में भूपेश 54वें

रायपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को देश के सौ शक्तिशाली लोगों में शामिल किया गया है। सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले नंबर पर हैं। यह सूची इंडियन एक्सप्रेस ने तैयार की है। सूची में गृहमंत्री अमित शाह को देश का दूसरा सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया गया है। तीसरे स्थान पर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई हैं, तो आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का नाम चौथे स्थान पर है। सूची में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 54वां स्थान मिला है। 55वें स्थान पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और असम के वित्तमंत्री हेमंत विश्वशर्मा 56वें स्थान पर हैं। अमिताभ बच्चन को 57वां और रतन टाटा को 58वां स्थान मिला है। एक खास बात ये भी है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी भूपेश बघेल ने पीछे छोड़ दिया है। कमलनाथ शक्तिशाली व्यक्तियों की लिस्ट में 72वें स्थान पर है और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 68वें नंबर पर है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment