खेल

दूसरे मैत्री मैच में उज्बेकिस्तान की महिला फुटबाल टीम ने भारत को बराबरी पर रोका

नयी दिल्ली
ताशकंद में सोमवार को उज्बेकिस्तान ने दूसरे मैत्री मैच में भारतीय सीनियर महिला फुटबाल टीम को 1-1 से बराबरी पर रोका। भारत ने दूसरे हाफ के शुरुआती मिनटों में फारवर्ड संध्या रंगनाथन के गोल की बदौलत बढ़त बनाई लेकिन मेजबान टीम ने मैच खत्म होने से 12 मिनट पहले पेनल्टी पर युदमिला कराचिक के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली। भारतीय टीम इस मैच में कुछ अच्छे मूव को गोल में बदलने में नाकाम रही। बाला देवी को मैच का पहला अच्छा मौका मिला लेकिन गोलमुख के करीब से उनकी फ्री किक लक्ष्य से दूर रही। 

एआईएफएफ की एमर्जिंग प्लेयर आफ द ईयर डेंगमेई ग्रेस ने भी उज्बेकिस्तान के डिफेंडरों को दायें छोर से परेशान किया लेकिन गोल करने में नाकाम रही जबकि गोलकीपर अदिति चौहान ने विरोधी टीम के कुछ अच्छे प्रयासों को विफल किया। मध्यांतर तक स्कोर गोल रहित बराबर था। संध्या ने 52वें मिनट में बाला के पास को गोल में बदलकर भारत को बढ़त दिलाई। कुछ मिनटों बाद रंजना चानू ने बायें छोर से अच्छा मूव बनाया और गोल के समीप अच्छा पास दिया लेकिन इसे गोल में बदलने के लिए कोई भारतीय खिलाड़ी बाक्स में मौजूदा नहीं था। उज्बेकिस्तान ने हालांकि धैर्य बरकरार रखा और 78वें मिनट में पेनल्टी पर कराचिक के गोल की बदौलत बराबरी हासिल कर ली।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment