नई दिल्ली
हरियाणा के मेवात जिले में एक महिला को तीन तलाक दिए जाने का मामला सामने आया है. महिला ने अपने पति के दूसरे निकाह का विरोध किया था और इसी बात को लेकर पति ने तीन तलाक दे दिया. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब पांच साल पहले उसका निकाह गांव बिछोर जिला नूंह मेवात के रहने वाले निजाम से हुआ था. शादी के बाद से ही उसका पति, उसके साथ मारपीट करता आ रहा था. जिसे लेकर उसके परिवार की तरफ से कई बार पंचायत कर समझाया भी गया. लेकिन उसके बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
पत्नी के होते हुए भी पति ने दूसरा निकाह कर लिया. जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके पति ने उसके साथ मारपीट की जिसके बाद उसने इसकी सूचना अपने भाई को दी. सूचना मिलने के बाद लड़की का भाई उसकी ससुराल पहुंचा तो पति ने उसके सामने ही उसे तीन बार तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया.
पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है. पुलिस द्वारा आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा.