छत्तीसगढ़

दुर्ग-नवतनवा व दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस में एलएचबी कोच की सुविधा

रायपुर
रेलवे द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में होने वाली भींड़ को ध्यान में रखते हुए तक दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस वाया फैजाबाद एवं दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस गाडियों में एलएचबी कोच की सुविधा प्रदान की जा रही है। दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रायपुर से 23 जनवरी और नवतनवा से 25 जनवरी तथा दुर्ग-अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस दुर्ग से 27 जनवरी और अजमेर से 28 जनवरी को छूटेगी। संशोधित कोचों की संख्या अब 21 हो गई है।

वर्तमान में परापरागत आईसीएफ कोचों में स्लीपर श्रेणी में अधिकतम 72 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि एलएचबी कोचों में 80 लोग स्लीपर श्रेणी में बैठ सकते हैं। इसी प्रकार एसी।।।  में 64 के स्थान पर 72, एसी।। में 46 के स्थान पर  52 लोग बैठ सकते हैं। साधारण कोचों की बात करें तो जहां पहले 90 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी वहां अब 100 लोग आसानी से बैठ सकते हैं।

जिन यात्रियों ने इन गाडियों में आरक्षण कराया है उनकी आरक्षण सीटों को दूसरे कोचों में रिअलोट किये जाने की सम्भावना है इसकी सूचना यात्रियों को चार्ट बनते समय उनके द्वारा आरक्षण कराते समय दिए गए मोबाईल नंबर पर उपलब्ध कराई जा रही है। चार्ट बनने के बाद यात्रीगण भारतीय रेलवे की वेबसाईट पर पीएनआर इंक्वारी के माध्यम से भी अपना रिअलोटमेंट बर्थ जान सकते है। साथ ही ट्रेन में उपस्थित टीटीई के एवं स्टेशन पर टीसी कार्यालय में भी इसकी जानकारी उपलब्ध रहती है। यात्रियों से अनुरोध है कि वह बुकिंग कराते समय सही मोबाईल नम्बर दें ताकि उन्हे परिवर्तित बर्थ का एसएमएस भेजा जा सके। उनके पास प्राप्त मैसेज के आधार पर अपने परिवर्तित सीट पर बैठकर अपनी यात्रा का आनंद लें। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment