छत्तीसगढ़

दुर्ग और बालोद जिले में सिंचाई विस्तार के लिए 34 करोड़ 20 लाख स्वीकृत

रायपुर
छत्तीसगढ़ शासन ने प्रदेश के पुराने सिंचाई जलाशयों के मरम्मत कर सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए 34 करोड़ 20 लाख 90 हजार रुपए स्वीकृत किया है। इसमें दुर्ग जिले के 7 सिंचाई जलाशयों के जीर्णोद्धार एवं नहर नाली लाइनिंग विस्तार कार्य के लिए 23 करोड़ 63 लाख 90 हजार रुपए तथा बालोद जिले के 4 सिंचाई जलाशयों हेतु 10 करोड़ 57 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि इन पुराने सिंचाई जलाशयों के मरम्मत एवं सिंचाई नाली के विस्तार से किसानों के हजारों एकड़ कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा का लाभ मिलेगा और किसान अपने खेतों में भरपूर पैदावार ले सकेंगे।

जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग जिले के विकासखंड धमधा के मेढ़ेसरा व्यपवर्तन एवं नहर जीर्णोद्धार कार्य के लिए 97 लाख 81 हजार रूपए, दुर्ग विकासखण्ड के मासाभाट जलाशय नहर रिमॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य हेतु 2 करोड़ 38 लाख 63 हजार रूपए, ननकट्टी व्यपवर्तन योजना के जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य तथा नहर विस्तार कार्य के लिए 2 करोड़ 97 लाख 88 हजार रूपए, तांदुला परियोजना अंतर्गत हथखोज वितरक नहर की रिमॉडलिंग एवं लाईनिंग कार्य हेतु 2 करोड़ 93 लाख 38 हजार रूपए, पिसेगांव उद्वहन योजना के नहर नाली के मरम्मत एवं सीसी लाईनिंग कार्य हेतु एक करोड़ 64 लाख 50 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है। विकासखण्ड पाटन की मोखली व्यपवर्तन के वियर, हेडरेग्यूलेटर के नवीनीकरण व सुदृढ़ीकरण एवं नहरों का सुदृढ़ीकरण तथा लाईनिंग कार्य हेतु 6 करोड़ 14 लाख 65 हजार रूपए, कसही जलाशय अंतर्गत स्पील चैनल एवं फाल के मरम्मत, सुदृढ़ीकरण, नहरों का सुदृढ़ीकरण, सीसी लाईनिंग कार्य हेतु 6 करोड़ 75 लाख 5 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।

बालोद जिले के विकासखण्ड गुण्डरदेही की जोगनाला जलाशय के शीर्ष कार्य, नहर जीर्णोद्धार एवं लाईनिंग कार्य 2 करोड़ 70 लाख 22 हजार रूपए, विकासखंड डौंडी की चिखली जलाशय के नहर लाईनिंग एक नग व्ही.आर.बी. निर्माण तथा कुलाबा फिक्सिंग कार्य हेतु एक करोड़ 91 लाख 70 हजार रूपए, भोरटोला जलाशय के नहर लाईनिंग एवं कुलाबा फिक्सिंग कार्य हेतु दो करोड़ 97 लाख 51 हजार रूपए तथा अण्डीबहरा जलाशय के नहर लाईनिंग एवं कुलाबा फिक्सिंग कार्य के लिए दो करोड़ 97 लाख 57 हजार रूपए स्वीकृत किया गया है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment