खेल

दुबई टेनिस चैंपियनशिप: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 किम क्लाइस्टर्स की निराशाजनक वापसी

बीजिंग 

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन बेल्जियम की किम क्लाइस्टर्स की टेनिस में वापसी निराशाजनक रही और उन्हें मंगलवार को यहां दुबई चैंपियनशिप में पहले ही मैच में स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 क्लाइस्टर्स ने 2012 में टेनिस से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अब वापसी की है और उन्हें पहले राउंड में ही मुगरुजा के खिलाफ 2-6, 6-7 से हार झेलनी पड़ी। वह पहले सेट में काफी संघर्ष करती नजर आईं और 2-6 से हार गईं। इसके बाद उन्होंने दूसरे सेट में विपक्षी को टक्कर दी लेकिन स्पेन की खिलाड़ी ने मौका नहीं दिया और मुकाबला जीत लिया।

 

क्लाइस्टर्स ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं भले ही मैच हार गई लेकिन मेरे लिए यह एक जीत है, क्योंकि मैं कोर्ट पर वापसी करने में कामयाब रही। जो फीलिंग और एनर्जी मैं मिस कर रही थी, अब उसे पा रही हूं।' क्लाइस्टर्स ने इससे पहले साल 2007 में संन्यास ले लिया था जब वह पहले बच्चे को जन्म देने वाली थीं। इसके बाद उन्होंने दो साल बाद 2009 में वापसी की थी और यूएस ओपन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया था। चोट के कारण हालांकि उन्होंने साल 2012 में फिर से संन्यास ले लिया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment