रायपुर
शंकरनगर में एक दुकानदार ने सडक पर कचरा फेंक दिया था। शहर की साफ सफाई का स्कूटी पर सवार होकर निकले निगम आयुक्त श्री तायल ने कचरे को देखकर दुकानदार पर 1000 रू. जुमार्ने की कार्यवाही की। साथ ही चेतावनी दी कि दुकान में डस्टबीन रखकर कचरा उसी में रखें। निगम की गाड़ी आने पर कचरा गाड़ी में डालने की हिदायत भी दी।
निगम के जोन क्रमांक 3 के जोन कमिश्नरअरूण कुमार साहू ने बताया कि निगमायुक्त श्री तायल और अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने आज कालीमाता वार्ड और शंकरनगर वार्ड की गलियों में साफ सफाई व्यवस्था का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। इस दौरान शंकरनगर के पूर्वी किराना स्टोर के संचालक द्वारा सड़क पर कचरा फेंके जाने पर उन्होने दुकानदार के खिलाफ 1000 रू. जुमार्ना करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होने साफ सफाई को लेकर अधिकारियों को कई दिषा निर्देष भी दिये। उन्होने गॉधी नगर स्लम बस्ती तथा सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। जोन क्रमांक 3 में कल की तरह आज भी सुबह 11 बजे से 170 सफाई कर्मचारियों की टीम अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर साफ सफाई में जुट गई। इस दौरान सडकों, नालियों और खाली प्लाटो की साफ सफाई के साथ पॉलीथीन को भी बिना गया। आज वार्ड से 1 टेऊक्टर कचरा निकाला गया।