मध्य प्रदेश

दुकानदार ने कचरा सड़क पर फेंका, कलेक्टर ने झाड़ू लगा वापस दुकान में किया,लगवाया जुर्माना

भोपाल
गुना जिला मुख्यालय में दो दुकानदारों ने कचरा सड़क पर फें का। वहां से गुजर रहे जिला कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने व्यवसायियों की इस करतूत को देखा तो उनका पारा चढ़ गया। अपना काफिला रुकवाकर लक्षकार दुकानों पर पहुंचे और वहां रखी झाड़ू उठाकर पहले कचरे का वापस दुकान में किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से दुकानदारों पर 5-5 हजार रुपए जुर्माना लगाने के आदेश दिए। यही नहीं लक्षकार ने दुकानदारों को उनकी इस हरकत के  लिए जमकर लताड़ भी लगाई।

 पढ़ लिखे होकर ऐसा करते हो
दुकान के बाहर कचरा देख कलेक्टर गुस्से से लाल थे। पहले तो उन्होंने दुकानदार को खूब खरी खोटी सुनाई। कलेक्टर ने दुकानदारों से कहा,कि आप लोग पढ़े लिखे लोग हो। उसके बाद इस तरह सड़क पर कचरा फैला रहे हो। कलेक्टर के आदेश पर नपा प्रशासन ने बबली हार्डवेयर औऱ अरिहंत इलेक्ट्रॉनिक्स पर पांच-पांच हजार का जुर्माना लगाया।

मंत्री भी कई जगहों पर कर चुके हैं सफाई
ज्ञात हो,कि गत दिनों दतिया में नगर परिषद अध्यक्ष ने प्रसाद खाने के बाद दोने क ो सड़क पर फेंक दिया था। वहां मौजूद कलेक्टर ने उनसे वह दोना उठवाया था। इससे पहले खाद्य  मंत्री प्रद्युम्न तोमर भी नालियां व सड़कें साफ कर चुके हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment