मध्य प्रदेश

दीनी तालीम के साथ कम्प्यूटर शिक्षा भी दें मदरसे : मंत्री शर्मा

भोपाल

जनसंपर्क मंत्री  पी.सी. शर्मा ने आज ऐशबाग मस्जिद के मदरसा-ए-फलाह में छात्र-छात्राओं को गणवेश वितरित की। मंत्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सरकार छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी सुविधा, तकनीकी शिक्षा के बेहतर मौके मुहैया करा रही है।

मंत्री  शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं को दीनी तालीम के साथ  मदरसे में  कंप्यूटर की शिक्षा भी दी जाये। कार्यक्रम में  मंत्री  शर्मा द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से मदरसे के आठ सौ छात्र-छात्राओं को स्कूल गणवेश वितरित की गई। इस अवसर पर पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान, अनस पठान, नसीम खान और मदरसे के इमाम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment