डरबन
ओपनर दिव्यांश सक्सेना की नाबाद 128 रन की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत भारत अंडर-19 टीम ने चार देशों के वनडे टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे को रविवार (5 जनवरी) को 89 रन से रौंदकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 301 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 49.5 ओवर में 212 रन पर सिमट गई।
दिव्यांश ने 137 गेंदों पर 11 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 128 रन की शानदार पारी खेली। इस जीत के बाद भारत के दो मैचों से आठ अंक हो गए हैं। दिव्यांश ने यशस्वी जायसवाल के साथ पहले विकेट के लिए 143 रन की बड़ी साझेदारी की। जायसवाल ने 86 गेंदों पर 78 रन की शानदार पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए।
दिव्यांश ने कुमार कुशाग्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 88 रन जोड़े। कुशाग्र ने 51 गेंदों पर 47 रन में दो चौके लगाए। तिलक वर्मा ने 10 और शशांक रावत ने 16 रन का योगदान दिया।
विशाल लक्ष्य के दबाव में जिम्बाब्वे की टीम 212 रन पर दम तोड़ गई। भारतीय गेंदबाजों ने लगातार दूसरे मैच में शानदार प्रदर्शन किया। सुशांत मिश्रा ने 37 रन पर तीन विकेट, शुभंग हेगड़े ने 40 रन पर तीन विकेट और तिलक वर्मा ने 20 रन पर दो विकेट लिए। विद्याधर पाटिल और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला। जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान डियोन मायर्स ने 108 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 83 रन बनाए।
दिन के एक अन्य मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से पराजित किया। न्यूजीलैंड की पारी 48.5 ओवर में 163 रन पर सिमट गयी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 38.3 ओवर में पांच विकेट पर 165 रन बनाकर दो मैचों में अपनी पहली जीत हासिल कर ली।