देश

दिल्ली हिंसा की जांच के लिए दो SIT का गठन

नई दिल्ली
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। हिंसा की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया है। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के तहत दो एसआईटी का गठन किया गया है। हिंसा से जुड़ी सभी एफआईआर और मामले क्राइम ब्रांच की एसआईटी को ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोपी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की खजूरी खास स्थित फैक्ट्री सील की।

दिल्ली हिंसा के सभी मामले की जांच करेगी SIT
दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों की जांच अपराध शाखा को सौंप दी है और मामलों की जांच के लिए दो विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की हैं। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने अब तक 48 प्राथमिकी दर्ज की हैं। टीमों का नेतृत्व दो पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की और राजेश देव करेंगे। इन टीमों में सहायक पुलिस आयुक्त रैंक के चार अधिकारी भी होंगे और जांच की निगरानी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बीके सिंह करेंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment