देश

दिल्ली सर्राफा बाजार: सोने के रेट में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट

 नई दिल्ली
सोने-चांदी के कीमतों में लगातार पांच दिन की बढ़त के बाद आज यानी मंगलवार 25 फरवरी को भारी गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक बुलियन मार्केट में मंगलवार को10 ग्राम सोना 1014 रुपया टूटकर 42576 रुपये पर खुला। बाद में यह 782 रुपये टूटकर 42808 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सोमवार को यह 43590 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गौरतलब है कि बुलियन सोना और चांदी है जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है और यह सिल्लियों या बार के रूप में होता है।       

दिल्ली सर्राफा बाजार का हाल

वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना स्टैंडर्ड 845 रुपये लुढ़ककर 43,795 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। सोमवार को यह 620 रुपये की उछाल के साथ 44,640 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 43,625 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपये टूटकर 31,200 रुपये पर रही। चांदी हाजिर 800 रुपये की गिरावट के साथ 49,350 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment