छत्तीसगढ़

दिल्ली चुनाव पर पीएल पुनिया ने कहा- BJP को हराने लोगों ने दिया AAP को वोट

रायपुर
दिल्ली चुनाव (Delhi Election) के परिणाम को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (PL Punia) ने एक बड़ा बयान दिया है. पुनिया का कहना है कि दिल्ली की जनता बीजेपी को हराना चाहती थी, इसलिए उन्होंने कांग्रेस (Congress) के हिस्से के वोट भी आप (AAP) को दिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो चुनाव हुए जो उम्मीद थी उस तरीके से नतीजे नहीं आए, यह हम स्वीकार करते हैं. इसकी समीक्षा होगी. मिल बैठकर हार के कारणों को जानने की कोशिश की जाएगी. उसके पहले जो नेता बोल रहे हैं, यह उनका व्यक्तिगत विचार होगा. वह पार्टी की राय नहीं है. पुनिया ने कहा कि चार प्रतिशत वोट हमने पाया है, उससे कहीं ज्यादा कांग्रेस पार्टी को वोट जनता देना चाहती थी. लेकिन उनके मन में यह भी था कि भाजपा को हराना है. इसलिए कांग्रेस को जो वोट देना चाहते थे वह भी अंतिम समय में आम आदमी पार्टी की तरफ शिफ्ट हो गए. विस्तार से गहन अध्ययन हार पर किया जाएगा.

रसोई गैस के दाम बढ़ने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि इसके खिलाफ लगातार  महिला कांग्रेस कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. पिछले 6 महीने में 6 बार गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं. लेकिन रूपए 150 पहली बार बड़ा है. उन्होंने कहा कि अभी नजदीक कोई चुनाव नहीं है. बिहार का चुनाव आएगा 2021 में तो उससे पहले दाम कम कर देंगे. महिलाओं का घर चलाना मुश्किल हो गया है और उनका बजट फेल हो गया है, बाकी प्रदेशों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में थोड़ी सी बचत है. पीएल पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में क्योंकि किसानों को कर्ज माफी हुई, ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी हुई, उससे धन की उपलब्धता है लेकिन पूरे हिंदुस्तान में बुरी हालत है. देश में पैसा भी नहीं है रोजगार भी नहीं है और महंगाई लगातार बढ़ रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने संगठन विस्तार कब करने के सवाल पर कहा कि संगठन विस्तार और निगम मंडल में नियुक्ति मुख्यमंत्री के विदेश से लौटने कर बाद होगा. सभी लोग आपस में मिल बैठकर चर्चा करने के बाद चर्चा की जाएगा, उससे पहले नहीं होगा. वहीं पीएल पुनिया ने कहा कि एसटी, एससी और ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस  16 फरवरी से  हर प्रदेश मुख्यालय में धरना प्रदर्शन  करेगी.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment