नई दिल्ली
बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए की सहयोगी जेडीयू के प्रमुख नीतीश कुमार ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की वकालत की है। बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली के बदरपुर में पार्टी की रैली दौरान यह बात कही।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तरह दिल्ली में भी शराबबंदी की वकालत की है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम काम ज्यादा करते हैं और प्रचार कम करते हैं। उन्होंने कहा, 'पूरे राज्य में बिहार ही एक ऐसा राज्य है, जो प्रचार पर सबसे कम खर्च कर रहा है।'
इस बीच खबर है कि जेडीयू दिल्ली चुनाव में अपने उम्मीदवार उतार सकती है। यदि ऐसा होता है तो उसकी सहयोगी पार्टी बीजेपी के लिए यह बड़ी परेशानी हो सकती है। हालांकि अब तक इस बारे में अब तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।