नई दिल्ली
अन्य देशों की तरह भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है. अब तक भारत में कुल 29 कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की पहचान हो चुकी है. भारत में तेजी से कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पीएम मोदी ने इस बार होली सम्मेलन नहीं करने का फैसला किया है. वहीं दिल्ली सरकार ने बच्चों को COVID-19 से बचाने के लिए 31 मार्च तक सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.
बता दें, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. वहीं भारत की बात करें तो पिछले तीन दिनों में कोरोना वायरस के लगातार कई मामले सामने आए हैं. पेटीएम में काम करने वाले एक कर्मचारी की इस वायरस से संक्रमण की खबर मिली है, जिसके बाद पेटीएम ऑफिस को भी दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. हालांकि इस बंद का उनके कामकाज पर असर नहीं होगा. बता दें, संक्रमित शख्स कुछ दिनों पहले ही इटली से वापस लौटा था.
वहीं कुल मामले की बात करें तो 29 में से 17 जयपुर में, एक दिल्ली में, आगरा में छह और तेलंगाना में एक केस सामने आया है. इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे. हालांकि इन तीनों को इलाज के बाद वापस भेज दिया गया.
केंद्र सरकार ने क्या कहा?
कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच एक डर का माहौल है. हालांकि कोरोना वायरस से डरने के बजाए जागरूक रहने की ज्यादा जरूरत है. केंद्र सरकार ने अपनी तैयारियों को लेकर कहा है कि सरकार इससे निपटने की तैयारी कर रही है. किसी को वायरस से डरने की जरूरत नहीं है.
बुधवार सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. केंद्रीय मंत्री ने ऐलान किया कि अभी तक 15 लैब स्थापित है, जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जा रही है, अब सरकार की ओर से 19 लैब और बनाई जाएंगी. गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सभी लैंडपोर्ट में पड़ोसी देशों से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए मेडिकल टीमें लगाई गई हैं.