देश

दिल्ली-एनसीआर में हो रही झमाझम बारिश, तापमान में गिरावट

 
नई दिल्ली

दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है। बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है और फिर से ठंड का अहसास होने लगा है। गुरुवार रात भी दिल्ली-एनसीआर शहर के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में कमी आई। मौसम विभाग ने बारिश, आंधी के साथ ही ओले गिरने की चेतावनी दी थी।
राजधानी दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान भी 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सफदरजंग में 4.2 एमएम बारिश हुई। वहीं पालम में 5.6 एमएम, लोदी रोड में 3.6 एमएम, रिज में 7.7 एमएम और आया नगर में 3 एमएम बारिश हो चुकी है।
 
मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज बारिश जबकि 7 मार्च यानी शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसके बाद आसमान से बादल छंटने शुरू हो जाएंगे। लेकिन दो दिन बाद यानी 10 और 11 मार्च को फिर से हल्की बारिश की संभावना है। रिजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के डेप्युटी डीजी डा. कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार 10 को हल्की बारिश होगी, जिसके बाद 11 मार्च को आंधी और मध्यम क्रम की बारिश होने की संभावना है।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment