भोपाल. केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गुरुवार को भेल दशराह मैदान में चल रहे भोजपाल महोत्सव मेला पहुंचे और दीप प्रज्जवल कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। इस अवसर पर कुलस्ते ने कहा कि मेला लोगों के दिलों को जोडऩे का काम करता है। ऐसे आयोजन बहुत जरूरी है। छोटे-छोटे दुकानदारों को रोजगार देने के साथ ही लोगों का मनोरंजन भी कराता है। कोरोना काल के दौरान बीते दो वर्षों से बंद पड़े मेले के कारण कई लोगों का रोजगार छिना है। ऐसे में भोजपाल महोत्सव मेला समिति ने मेले के माध्यम से छोटे-छोटे दुकानदारों और झूला संचालकों को रोजगार देना का सराहनीय और नेक काम किया है। इसके लिए मेला समिति बधाई के पात्र है। ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।
व्यवस्थाओं की सराहना की
मंत्री कुलस्ते ने मेला का भ्रमण भी किया और व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने सेल्फी पाइंट, मेला के स्वागत द्वारा, सांस्कृतिक मंच और राजा भोज की प्रतिमा को देखा और कहा कि मेले में अनेक आकर्षण हैं जो यहां आने वालों का ध्यान खींचेंगे। उन्होंने वहां दुकानें भी देखीं और दुकानदारों से चर्चा भी की।
बढ़ाया समिति का मनोबल
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले मेंं पहुंचकर केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा मेला समिति का मनोबल बढ़ाया है। हम उनके आभारी हैं। मेला संयोजक विकास वीरानी ने कहा कि मंत्री कुलस्ते के आशीर्वचन से मेला समिति की पूरी टीम को और जुटकर काम करने की ऊर्जा मिली है। निश्चित तौर पर मेला समिति द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य के लिए वे बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर मेला समिति के हरीश कुमार राम, वीरेंद्र तिवारी, सुनील साह, महेंद्र नामदेव, चन्दन वर्मा, अखिलेश नागर, विनय सिंह, सुमित रघुवंशी, आफताब सिद्दिकी, केश कुमार शाह, मधु भवनानी आदि मौजूद रहे।
भव्य स्वागत द्वारा और मंच
मेला परिसर में कलकत्ता के कलाकारों द्वारा भव्य स्वागत द्वारा बनाया गया है। नए और आकर्षक स्वरूप में बनाया गया मुख्य द्वारा लोगो को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। साथ ही मेले में आकर्षक मंच बनाया जाएगा। यहां प्रत्येक दिन विभिन्न प्रदेशों के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
प्रॉपर्टी, ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हेन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल, विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े, आकर्षक एवं मनोरंजक झूले-खेलकूद के स्टॉल आदि महोत्सव के आकर्षक होंगे।
विभिन्न प्रदेशों के झूले होंगे मुख्य आकर्षण
मेले का मुख्य आकर्षण बच्चों एवं बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले होंगे। मेले में देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस, कोलम्बस, जवाहर व्हील, सलेम्बो, रेंजर टावर्स, एरोप्लेन, मिनी टे्रन, पिग्गी ट्रेन, कटर पिलर, फ्रीज व्हील, बड़ी नाव, ड्रेगन, टोरा-टोरा, चॉद-तारा, बाउंसी, चाइना बाउंसी, वॉटर वोट, जम्पिंग, चकरी आकर्षक झूला स्विंग ईट, मारुति सर्कस, हेलीकाप्टर, क्रोजल, स्वींगइट, स्टाइकिंग कार, घोस्ट हाउस और रंग- विरंगे कई झूले जो बच्चों का मन लुभाने से नहीं रोक पाएंगे। स्पीड की दुनिया में सबसे तेज भागता झूला ट्वीस्टर व्हील सहित कई प्रकार के झूले मेले में आकर्षक का केंद्र रहेंगे।