राजनीति

दिग्विजय सिंह ने अनुराग ठाकुर से पूछे तीखे सवाल, EC को लेकर कही यह बात

नई दिल्ली
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) के बयान पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने करारा हमला किया है. कांग्रेस नेता और एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बीजेपी नेता से कुछ तीखे सवाल भी पूछे हैं. उन्‍होंने ट्वीट कर अनुराग ठाकुर से 'गद्दारों' की परिभाषा पूछी है. उन्होंने लिखा, 'मेरा अनुराग ठाकुर से सवाल है कि आतंकवादियों से सांठगांठ रखने वाले डीएसपी दविंदर सिंह और एमपी में आईएसआई के लिये काम करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता इस 'गद्दार' की कटेगरी में आता है कि नहीं? अगर ऐसा है तो भारत सरकार और एमपी की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई क्यों नहीं की?'

दिग्विजय सिंह ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि अब देखते हैं कि अनुराग ठाकुर के विवादित भाषण के मामले पर मुख्य चुनाव आयोग क्या निर्णय लेते हैं और मंत्री के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है. लेकिन, मेरा मानना है कि उन्हें इस मामले में चेतावनी देकर छोड़ दिया जाएगा. उन्होंने यह भी पूछा, 'क्या किसी भी व्यक्ति को गोली मारने की धमकी देना कानूनन गलत नहीं है.'

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान विवादित बयान दिया था. उन्होंने इस दौरान नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को कथित देश विरोधी नारों से विपक्षी पार्टियों को जोड़ दिया था. उनके इस बयान के बाद पूरे देश में इस बयान पर जमकर राजनीति हुई. कांग्रेस के अलावा कई दलों ने इस तरह के बयान की निंदा की.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment