देश

थरूर का ट्वीट, ‘नशा चखा और तेरा आशिक हो गया हिंदी’

 
नई दिल्ली 

हिन्दी दिवस के अवसर पर शशि थरूर ने अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. अपनी कुटिल अंग्रेजी के लिए सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस नेता और लेखक थरूर ने हिन्दी दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए दो ट्वीट किए.

देखते ही देखते थरूर के ये ट्वीट्स वायरल हो गए. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जब से तेरा नशा चखा मैंने, इश्क तेरे में खो गया हिंदी… माना, हूँ मैं नया नया लेकिन, आशिक मैं तेरा हो गया हिंदी! #हिंदी_दिवस'

इसके अलावा उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा…

'हर भाषा रंगीन और भारत, भाषाओं की रंगोली है

उसको वही प्रिय है जिसकी, जो भाषा माँ बोली है

जितना हिंदी को मिलता है, सबको उतना प्यार मिले

23 की 23 भाषाओं.. को इक सा व्यवहार मिले

#हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं।…. हिंदी पर हिंदी में कविता !'

 
हर भाषा रंगीन और भारत, भाषाओं की रंगोली है
उसको वही प्रिय है जिसकी, जो भाषा माँ बोली है
जितना हिंदी को मिलता है, सबको उतना प्यार मिले
23 की 23 भाषाओं.. को इक सा व्यवहार मिले#हिंदी_दिवस की शुभकामनाएं।…. हिंदी पर हिंदी में कविता !

  
थरूर के अलावा आज पूरा भारत हिंदी दिवस मना रहा है. 14 सितंबर, 1949 को राजभाषा का दर्जा प्राप्त करने वाली हिंदी भारतीय गणराज की राजकीय और मध्य भारतीय-आर्य भाषा है. साल 1949 से हर साल 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है.

2001 की जनगणना के अनुसार, लगभग 25.79 करोड़ भारतीय हिंदी का उपयोग मातृभाषा के रूप में करते हैं, जबकि लगभग 42.20 करोड़ लोग इसकी 50 से अधिक बोलियों में से एक इस्तेमाल करते हैं. 1998 के पूर्व, मातृभाषियों की संख्या की दृष्टि से विश्व में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं के जो आंकड़े मिलते थे, उनमें हिंदी को तीसरा स्थान दिया जाता था.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment