सुराबाया (इंडोनेशिया)
भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्त शटलर तन्मय बोरा और तसनीम मीर ने गुरुवार को यहां एशिया अंडर-17 एवं अंडर-15 जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंडर-15 वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। असम के तन्मय ने मलेशिया के रामनो फर्डिनान को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-14 से जबकि गुजरात की तसनीम ने इंडोनेशिया की कनाया पुत्री को 21-11, 21-15 से हराया। तन्मय ने बाद में लक्ष्य शर्मा के साथ मिलकर लड़कों के युगल के दूसरे दौर में भी जीत दर्ज की। लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में तारा शर्मा ने सिंगापुर की तीसरी वरीयता प्राप्त ली झिन्यी मेगान को 22-20, 21-14 से हराकर उलटफेर किया। लड़कों के अंडर-17 वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त वरुण कपूर ने दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन प्रणव राव गंधम और लड़कियों के वर्ग में मेघना रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा।