सागर
डॉ सर हरीसिंह गौर की 150 वी जयंती पर गौर युवा मंच सदर ने कबुलापुल चौराहे पर डॉ गौर साहब जी चित्र पट पर माल्यपर्ण कर डॉ गौर अमर रहे डॉ गौर को भारत रत्न दो जैसे नारे लगाए सभी ने एवं डॉ गौर को भारतरत्न देने की मांग को लेकर मानव श्रखंला मनाई एवं पालकी में डॉ गौर के चित्र पट को रखकर कबुलापुल से बारह मोहाल सदर शास्त्री चौक से होती हुई कबुलापुल चोराहा पर समापन हुआ सदर में सभी ने अपने अपने घरों सेपालकी पर पुष्प वर्षा भी की बड़ी संख्या में डायमंड पब्लिक स्कूल एवं डी एन सी वी स्कूल के सैकड़ों की सँख्या में छात्र छात्रएं सहित समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया भा जा पा जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल पटैल गौर युवा मंच के अध्यक्ष रवींद्र अवस्थी एड सभी ने डॉ गौर को भारत रत्न देने की मांग करते हुए जयघोष किया गौर युवा मंच के अध्यक्ष अवस्थी ने बताया कि मंच पोस्टकार्ड अभियान भी चला चुका है लम्बे समय से इस मांग को उठा रहा है कि डॉ गौर को भारत रत्न दिया जाए अगले वर्ष तक यहाँ डॉ गौर साहब की प्रतिमा भीलगाई जायेगी प्रवक्ता अनिल दुबे जिला महामंत्री अनुराग प्यासी अरविंद तोमर सौरभ केशरवानी सुशील आढ़तिया श्रीमति स्नेहलता जैन श्यामसुंदर मिश्रा डॉ विशाल मिश्रा अतुल चौकसे शेखर चौधरी हरिओम केशरवानी डॉ विनोद तिवारी नीरज पांडे मुकेश नायक सुधीर पांडे सोनू सिंह बग्गा मुकेश हरियानी सुनील श्रीवास्तव दीपक पुराणिक पकंज मुखारया नीरज केशरवानी रामप्रसाद विश्वकर्मा रवि उमाहिया हर्षवर्धन त्रिपाठी व्ही के विशवकर्मा कमलेश तिवारी सुधीप पांडे परनाम सिंह सेजल पी के नामदेव सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्रये मौजूद थे.