खेल

डेविस कप: भारत-पाक मैच इस्लामाबाद से शिफ्ट

नई दिल्ली
इंटरनैशनल टेनिस फेडरेशन (आईटीएफ) ने सुरक्षा कारणों के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले डेविस कप मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट कर दिया है। आईटीएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी। आईटीएफ की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस्लामाबाद में होने वाले इस मुकाबले को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया गया है।

आईटीएफ ने कहा, 'एशिया/ओसनिया ग्रुप-1 मुकाबले को इस्लामाबाद में नहीं करने का फैसला किया गया है। अब यह मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।' यह मुकाबला 29-30 नवंबर को खेला जाएगा।

बयान के मुताबिक, आईटीएफ के सुरक्षा सलाहकारों की ओर से मिली रिपोर्ट की समीक्षा के बाद, डेविस कप कमिटी ने फैसला किया है कि अब भारत-पाक मैच न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा। आईटीएफ और डेविस कप कमिटी की पहली प्राथमिकता ऐथलीटों, अधिकारियों और दर्शकों की सुरक्षा रही है और इसी आधार पर फैसला किया गया है।

डेविस कप के नियमों के मुताबिक, पाकिस्तान टेनिस फेडरेशन के पास अब किसी भी न्यूट्रल वेन्यू को नॉमिनेट करने का विकल्प है और इसके लिए उसे 5 दिन का समय मिला है। विकल्प का चयन और उस पर स्वीकृति के बाद वेन्यू की जानकारी दी जाएगी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment