देश

ट्रेन में बदलेगी खाने की वरायटी, ₹250 तक दाम

नई दिल्ली

जल्द ही आपको ट्रेन में क्लास के हिसाब से अलग-अलग खाना मिलेगा। खाने के न्यूनतम रेट 40 रुपये से लेकर 250 रुपये तक के तय करने की तैयारी चल रही है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे इस दिशा में एक पॉलिसी बना रही है। इस पॉलिसी को शीघ्र ही लागू किया जाएगा।

यादव के मुताबिक, अगर 40-50 रुपये में खाना खाना है तो उसमें पूरी-सब्जी, छोले भठूरे, राजमा चावल या कढ़ी चावल जैसा खाना दिया जाएगा। अगर आप पूरी थाली या खाने में ज्यादा वैरायटी चाहते हैं तो उसके लिए आपको 200-250 रुपये तक लिए जाएंगे। दोनों ही खाने में क्वॉलिटी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि कम पैसों में बहुत सारी वैरायटी नहीं दी जा सकती, इसलिए हर वर्ग का ध्यान रखकर इस तरह की पॉलिसी पर काम किया जा रहा है।

2022 तक 40 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण
आधुनिक सुविधाओं से लैस और पूरी तरह से स्वदेशी ट्रेन वंदे भारत का निर्माण शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के मुताबिक 2022 तक 40 ट्रेनों का प्रॉडक्शन हो जाएगा। अभी यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चल रही है। अक्टूबर के पहले हफ्ते से दिल्ली-लखनऊ के बीच पहली प्राइवेट ट्रेन यानी 'तेज' चलने वाली है। इस पायलट प्रोजेक्ट के बाद रेलवे कई और ट्रैक पर प्राइवेट ट्रेनें चलानी की तैयारी में है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment