क्राइस्टचर्च
भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 121 रन बना लिए हैं. रॉस टेलर (0 रन) और हेनरी निकोल्स (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड को अब जीत के लिए सिर्फ 11 रन और बनाने हैं. इससे पहले टीम इंडिया दूसरी पारी में 124 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड को यह टेस्ट मैच और सीरीज 2-0 से जीतने के लिए सिर्फ 132 रन का लक्ष्य मिला.
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 242 रनों पर ऑलआउट हो गई. टीम इंडिया के लिए हनुमा विहारी ने सबसे ज्यादा 55 रनों की पारी खेली जबकि चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ ने 54-54 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके.
जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑलआउट कर दिया. इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 7 रन की बढ़त मिली थी. पहली पारी में न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए थे. निचले क्रम में काइल जेमिसन ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की. जेमिसन ने 49 रनों की पारी खेली.
न्यूजीलैंड को जीत के लिए मिला 132 रनों का टारगेट
भारतीय टीम दूसरी पारी में 124 रनों पर ढेर हो गई और न्यूजीलैंड को यह मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों का आसान लक्ष्य मिला. भारत ने पहली पारी में 242 रन बना न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था. भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली.
मयंक अग्रवाल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया. साउदी ने पृथ्वी शॉ (14) का विकेट लिया. विराट कोहली (14) को कोलिन डि ग्रैंडहोम ने अपना शिकार बनाया. अजिंक्य रहाणे (9) को नील वैगनर ने बोल्ड किया. इसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने चेतेश्वर पुजारा (24) और उमेश यादव (1) दोनों को बोल्ड कर दिया.
तीसरे दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों से करने वाली भारतीय टीम 34 रन जोड़ कर पवेलियन लौटी. 97 के कुल स्कोर पर हनुमा विहारी (9) को टिम साउदी ने अपना शिकारा बनाया तो वहीं इसी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेज दिया. पंत ने चार रन बनाए. साउदी ने फिर मोहम्मद शमी को 109 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत का नौवां विकेट चटका दिया.
बोल्ट और कप्तान केन विलियमलन की जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह को रन आउट कर मेहमान टीम की पारी समेट दी. रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे. उनसे ज्यादा रन सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ने बनाए. दूसरे दिन आउट होने वाले पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने चार विकेट लिए. साउदी ने तीन सफलताएं अर्जित कीं. कोलिन डी ग्रैंडहोम और नील वेगनर के हिस्से एक-एक विकेट आया.
भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को 235 रनों पर किया ढेर
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की तूफानी गेंदबाजी से भारत ने दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर समेटकर वापसी की. शमी ने 81 रन देकर चार जबकि बुमराह ने 62 रन देकर तीन विकेट चटकाए. बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए जिससे भारत ने सात रन की बढ़त हासिल की. मेहमान टीम ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे.