खेल

टेस्ट प्लेइंग-XI में जगह बनाने के लिए रोहित को करना होगा इंतजार: गंभीर

नई दिल्ली 
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी की शानदार फॉर्म को देखते हुए रोहित शर्मा को भारतीय टेस्ट एकादश में जगह बनाने के लिए अभी इंतजार करना होगा। रोहित वेस्ट इंडीज दौरे पर भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं। उन्हें पहले टेस्ट में नहीं चुना गया जिसमें रहाणे और विहारी ने अच्छा प्रदर्शन किया। गंभीर ने कहा, ‘रोहित को मौके का इंतजार करना होगा। रहाणे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और विहारी भी। उन्हें इंतजार करना होगा और मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन भी।’ रहाणे ने पहले टेस्ट में 81 और 102 रन की पारी खेली जबकि विहारी ने 32 और 93 रन बनाए। रहाणे को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

लोकसभा सांसद गंभीर ने कहा, ‘मैं रहाणे के प्रदर्शन से हैरान नहीं हूं। उनके और टीम के लिए यह प्रदर्शन जरूरी था और जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई।’ ऋषभ पंत विकेटकीपिंग में भारत की पहली पसंद है जबकि ऋद्धिमान साहा चोट के बाद टीम में लौटे हैं। पूर्व भारतीय ओपनर गंभीर का मानना है कि साहा को भी इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, ‘पंत जैसा बल्लेबाज 45 की औसत से रन बना रहा है और इंग्लैंड तथा ऑस्ट्रेलिया में शतक बना चुका है। उन्हें टेस्ट क्रिकेट में अंतिम एकादश में होना चाहिए। साहा को मौके का इंतजार करना होगा।’
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment