खेल

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया नया मंत्र: रिस्क उठाएंगे, निडर बनाएंगे

 
बेंगलुरु

अपना पूरा आईपीएल करियर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ गुजारने वाले विराट कोहली एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की खूबियों और खामियों से अच्छी तरह से वाकिफ थे, इसके बावजूद जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में पहले बैटिंग का फैसला किया तो सभी चौंक गए। टारगेट का पीछा करने वाली टीमों के अनुकूल माने जाने वाले मैदान पर विराट को यह फैसला उलटा पड़ गया। हालांकि विराट ने मुकाबले के बाद अपने फैसले के समर्थन में कहा कि वह चाहते थे कि उनकी टीम कंफर्ट जोन से बाहर निकले और रिस्क उठाए। क्योंकि बिना जोखिम उठाए उनकी टीम ‘निडर इकाई’ नहीं बना पाएगी।

जोखिम तो उठाना होगा
अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर नजरें टिकाए बैठे कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘हमें जोखिम उठाने होंगे, जब आप क्रिकेट मैच जीतना चाहते हो तब भी आपको जोखिम उठाने होते हैं, जब तक आप खेलना शुरू नहीं कर दो, तब तक कुछ तय नहीं होता। मुझे लगता है कि अगर हम अपने अनुकूल हालात से और अधिक बाहर निकलकर खेलने के इच्छुक होंगे तो फिर हम इससे घबराएंगे नहीं कि टॉस के दौरान क्या हुआ। हमारा सामान्य विचार यही है। हम प्रयास कर रहे हैं कि टॉस के दौरान क्या हुआ, उसे टीम के रूप में समीकरण से बाहर कर दें।’
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment