भागलपुर
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 21 जनवरी को हुए पीएचडी एडमिशन टेस्ट का रिजल्ट अभी तक नहीं निकला है। यह रिजल्ट अब होली के बाद ही निकलने का अनुमान है।
जानकारी हो कि परीक्षा के 23 दिन बाद 24 फरवरी से विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन शुरू किया था। उस समय कहा गया था कि 25 फरवरी के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद मार्च के पहले हफ्ते में रिजल्ट देने की बात कही गई। लेकिन इसमें अभी और देर होगी। सीसीडीसी डॉ. केएम सिंह ने कहा कि अभी मूलयांकन हो रहा है। जिसे पूरा होने में तीन-चार दिन और लगेंगे। उसके बाद रिजल्ट निकलेगा। रिजल्ट होली के बाद ही निकल सकेगा।