खेल

टी10 से ओलिंपिक का हिस्सा बन सकता है क्रिकेट: रसल

अबू धाबी 
वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसल ने बुधवार को कहा कि टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलिंपिक का हिस्सा बनाने में मदद मिल सकती है। टी20 क्रिकेट के बेहद कामयाब बल्लेबाज रसल अबू धाबी टी10 टूर्नमेंट में नॉदर्न वॉरियर्स का हिस्सा होंगे। इस लीग का तीसरा सत्र 14 से 24 नवंबर तक खेला जाएगा। यह पूछने पर कि क्या टी10 प्रारूप से क्रिकेट को ओलिंपिक में जगह मिल सकती है, उन्होंने हां में जवाब दिया। रसल ने कहा, ‘यह क्रिकेट को ओलिंपिक खेल बनाने के लिए बहुत अच्छा होगा। मुझे पता है कि सभी खिलाड़ी ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना चाहेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘टी10 प्रारूप टी20 से भी छोटा है। बल्लेबाजों को इसमें बहुत कम समय मिलता है और आते ही हमला बोलना पड़ता है।’ रसेल ने कहा, ‘गेंदबाज और क्षेत्ररक्षकों को भी अच्छी रणनीति बनाकर अपने खेल का स्तर बेहतर करना होता है।’ अबू धाबी टी10 के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि इस बार सत्र पिछली बार से बेहतर होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि यह सुपरहिट होगा। अबू धाबी से बेहतर मेजबान नहीं हो सकता। खिलाड़ी के तौर पर दौरा करने के लिए यह बहुत अच्छी जगह है।’ 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment