देश

झारखंड में नवनिर्मित विधानसभा भवन का एक हिस्सा जलकर खाक

रांची
झारखंड में पांच चरणों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बीच नवनिर्मित विधानसभा भवन के एक हिस्से में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिस पर रात लगभग दस बजे काबू पाया जा सका। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे विधानसभा भवन के तीसरे तल्ले पर आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया। भारी मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने लगभग दस बजे आग पर काबू पा लिया।

आग लगने के कारण विपक्ष के साथ-साथ पत्रकार दीर्घा जलकर पूरी तरह खाक हो गया। झारखंड विधानसभा के नए भवन के पश्चिमी भाग के चार अलग-अलग हिस्सों में आग लगी। दर्जन भर दमकल वाहनों के साथ अग्निशमन दस्ता ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। नए विधानसभा भवन में आग लगने घटना से नई सरकार के गठन के बाद पहले सत्र की कार्यवाही नए विधानसभा भवन में होने पर संशय मंडराने लगा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment