मध्य प्रदेश

जीतू पटवारी ने सुमित्रा महाजन (ताई) के घर पर राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की

इंदौर
उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रविवार को इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) के घर पहुंचकर क्षेत्रीय और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की। इसके बाद मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि ताई वरिष्ठ नेता हैं और वे कई मुद्दों पर अक्सर उन्हें डांटती रहती हैं। उनकी डांट बहुत दिन से नहीं खाई थी। इसलिए आशीर्वाद लेने के लिए उनके पास पहुंचा था। उधर इन दोनों नेताओं की मुलाकात को ताई के बीजेपी नेताओं से नाराजगी से भी जोड़ा जा रहा है। मंत्री पटवारी रविवार सुबह साइकिल से ताई के निवास पहुंचे थे। यहां आधे घंटे तक ताई से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि क्षेत्र के विकास के मुद्दों पर उनसे चर्चा हुई है।

इंदौर के विकास को लेकर उन्होंने बहुत काम किया है। उनसे इसी को लेकर सुझाव भी लिए हैं। उधर ताई और पटवारी की मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में यह चर्चा भी है कि ताई बीजेपी नेताओं की कार्यशैली से नाराज हैं और अपने बेटे मंदार को लेकर उनकी मंत्री पटवारी से चर्चा हुई है। हालांकि न तो मंत्री पटवारी और न ही ताई की ओर से इसको लेकर कोई बात कही गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment