जियो फाइबर का असर? एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर के नए यूजर्स को 1 महीने फ्री सर्विस

 
नई दिल्ली

ब्रॉडबैंड मार्केट में रिलायंस जियो के कदम रखने के बाद बाकी सर्विसेज के सामने अपने सब्सक्राइबर्स बचाए रखने की चुनौती है। ऐसे में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर भी नए कस्टमर्स को लुभाने के लिए कई प्लान्स ला रहा है। हैदराबाद में एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर कनेक्शन लेने वाले नए यूजर्स को कंपनी की ओर से एक महीने की सर्विस फ्री दी जा रही है।

बेंगलुरु और चेन्नै में डिस्काउंट ऑफर्स रोलआउट करने के बाद कंपनी अब हैदराबाद में 1 हजार रुपये का डिस्काउंट या एक महीने का फ्री-रेंटल (1 हजार रुपये तक) ऑफर कर रही है। रिलायंस जियो ब्रॉडबैंड मार्केट में माइग्रेशन प्रोसेस दिसंबर अंत तक या फिर जनवरी 2020 तक खत्म करने वाला है। इसके बाद जियो के यूजर्स को ब्रॉडबैंज सर्विस के पेड प्लान्स लेने होंगे। ऐसे में जो सब्सक्राइबर्स अपना ब्रॉडबैंड ऑपरेटर बदलना चाहते हैं, उन्हें लुभाने के लिए एयरटेल यह ऑफर लेकर आया है। एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ अभी 100Mbps की स्पीड दी जा रही है।

लॉन्च किए ऐड-ऑन पैक
रिलायंस जियो फाइबर की तरह इनमें भी डेली डेटा लिमिट नहीं मिलता। एयरटेल एक्सट्रीम में 100Mbps की स्पीड के साथ एक महीने के लिए केवल 150जीबी डेटा मिलता है। यूजर्स को यह डेटा काफी कम लगता था, इसीलिए कंपनी ने अपने डेटा ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए ऐड-ऑन पैक लॉन्च किया है। 299 रुपये में आने वाले इस डेटा ऐड-ऑन पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है।
 
एयरटेल फाइबर के प्लान्स
एयरटेल फाइबर का बेस प्लान 799 रुपये का आता है। इसमें यूजर्स को एक महीने के लिए 150जीबी डेटा ही मिलता है। हालांकि, अब 299 रुपये के ऐड-ऑन पैक लेने वाले सब्सक्राइबर्स को कंपनी हर महीने अनलिमिटेड डेटा ऑफर करेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि 299 रुपये वाला अनलिमिटेड डेटा पैक भी एक लिमिट के साथ ही आता है, लेकिन इससे यूजर्स को दिकक्त नहीं होगी, क्योंकि इसकी लिमिट 3.3 TB (3,300 जीबी) है।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment