देश

जियो कुछ समय तक फ्री देगी होम ब्रॉडबैंड सर्विस

 कोलकाता
रिलायंस जियो गुरुवार को एक सीमित समय के लिए फ्री होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज ऑफर कर सकती है। यह कदम उन करीब पांच लाख कस्टमर्स को प्रिव्यू ऑफर के तहत उठाया जा सकता है, जो जियोफाइबर के ट्रायल्स से जुड़े हैं। मामले से वाकिफ एक शख्स ने इकनॉमिक टाइम्स को बताया, 'जियो कई फ्री-सर्विस टाइम बैंड्स पर विचार कर रही है। यह अवधि एक पखवाड़े से लेकर एक महीने तक हो सकती है। यह ऑफर उन कस्टमर्स को दिया जाएगा, जो ट्रायल से जुड़े हैं।'
5 लाख कस्टमर्स को दी जा सकती है छूट
रिलायंस जियो की फाइबर बेस्ड होम ब्रॉडबैंड सर्विसेज पांच सितंबर को लाइव होंगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल्स से जुड़ने वाले करीब पांच लाख कस्टमर्स को सीमित प्रिव्यू पीरियड में जियोफाइबर का कोई भी प्लान मुफ्त में लेने की छूट दी जा सकती है। इस संबंध में जियो ने ईटी के सवालों का जवाब नहीं दिया।
700 रुपये से शुरू होगा जियोफाइबर का प्लान
जियोफाइबर के प्लान का दाम 700 रुपये से लेकर 10000 रुपये महीने के बीच होगा। कंपनी इन प्लान के तहत 100 Mbps स्पीड ऑफर करेगी। इसकी अधिकतम सीमा 1 Gbps होगी। जिन कस्टमर्स ने जियोफाइबर के ट्रायल में शामिल होने का विकल्प चुना है, उन्हें 100 जीबी का स्टार्टअप डेटा और फ्री लैंडलाइन दिया गया है। यह 100 जीबी डेटा खत्म हो जाने पर उन्हें करीब 1000 जीबी डेटा मुफ्त मिलता है। यह 24 बार में 40 जीबी फ्री रिचार्ज के जरिए दिया जाता है। ये सेवाएं अब 2500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट देने पर उपलब्ध हैं।

ऑफर कर सकती है फ्री इंस्टॉलेशन
रिलायंस जियो अपनी होम ब्रॉडबैंड सर्विस के सभी कस्टमर्स को फ्री इंस्टॉलेशन ऑफर कर सकती है। रिलायसं जियो ने अपनी वेबसाइट पर कहा है, 'शुरुआत में हम अपने सभी कस्टमर्स को कॉम्प्लिमेंटरी जियोफाइबर इंस्टॉलेशन और कनेक्शन ऑफर कर रहे हैं। रिफंडेबल सिक्योरिटी डिपॉजिट के अलावा अभी कोई अतिरिक्त इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं है।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment